अराजक तत्वों ने की मंदिर में देव प्रतिमाएं खंडित
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के पास स्थित कोसी मटेला गांव के प्राचीन धूनी मंदिर में अराजक तत्वों ने नव स्थापित दो देव प्रतिमाओं को खंडित कर दिया। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बैठक कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ग्राम प्रधान हेमा देवी ने बताया कि गांव के प्रसिद्घ श्री हरि हरज्यू धूनी मंदिर में पूर्व में तीन देव प्रतिमाएं स्थापित थी। करीब डेढ़ माह पूर्व ही पूर्ण विधि विधान से ग्रामीणों ने इस मंदिर में देवी और गोल्ज्यू की प्रतिमा स्थापित की थी। बताया कि शनिवार शाम गांव के कुछ लोग मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे तो भीतर नव स्थापित दो प्रतिमाएं खंडित देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने आसपास के लोगों को तत्काल घटना की जानकारी दी। रविवार को इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।