कालाबाजारी की आशंका पर नकटपुरा के गोदाम में छापेमारी
– चावल ढो रहे पिकअप वाहन के साथ गोदाम सीज
रुद्रपुर। सरकारी राशन की कालाबाजारी के संदेह पर पूर्ति, विपणन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने नकटपुरा के एक गोदाम में छापेमारी कर चावल के 124 बोरे पकड़े। वहीं चावल ढो रहे पिकअप वाहन के साथ गोदाम को भी सीज कर दिया है। खाद्यान्न भंडारण करने की सूचना पर सोमवार को पीलीभीत रोड के नकटपुरा चौराहे के पास एक गोदाम में पूर्ति निरीक्षक धर्मेंद्र धामी, मार्केटिंग इंस्पेक्टर दीपक सक्सेना और सरकड़ा चौकी इंचार्ज ललित बिष्ट की टीम ने छापेमारी करने पहुंची, लेकिन गोदाम पर ताला लगा होने पर टीम ने उसके मालिक को मौके पर बुलाया, काफी इंतजार के बाद जब गोदाम स्वामी नहीं पहुंचा तो टीम ने भवन स्वामी की मौजूदगी में गोदाम का ताला तुड़वा दिया। दुकान के भीतर जांच करने पर टीम को प्लास्टिक के 99 बोरों में भरा चावल बरामद हुआ। वहीं 25 कट्टे पिकअप में भरे मिले। बताया जा रहा है कि गोदाम स्वामी ने किराए पर गोदाम लिया है। जब गोदाम स्वामी मौके पर नहीं पहुंचा तो टीम ने खाद्यान्न को संदिग्ध मानते हुए गोदाम को सीज कर दिया। वहीं पिकअप चालक ने बताया वह चावल पटिया गांव से लेकर आया है। चावल किस श्रेणी का है। इसकी उसे जानकारी नहीं है। उसने कोरोना कर्फ्यू में 500 रुपये के लिये चावल वाहन में भरा था। पूर्ति निरीक्षक धर्मेंद्र धामी ने बताया कि खाद्यान्न स्टॉक करने की सूचना पर दुकान में जांच की गई। दुकान के भीतर और पिकअप में प्लास्टिक के कट्टों में चावल भरा मिला। मामले की जांच पूरी होने तक गोदाम को सील कर दिया है। जबकि बरामद वाहन को पुलिस के सुपुर्द किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकारी राशन की कालाबाजारी पकड़ने के लिए आसपास सस्ता गल्ला विक्रेताओं की दुकानों पर आवंटित चावल का स्टॉक का चेक किया जाएगा। मार्केटिंग इंपेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि दुकान में चावल भंडारण का लाइसेंस मंडी परिषद जारी करती है। इस बिंदु पर भी जांच की जाएगी।