पिथौरागढ़। पुलिस ने पिथौरागढ़ बाजार स्थित एक होटल के कमरे से चार लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। जहां फड़ से पुलिस ने 64हजार400 रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस पाचों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंगलवार देर शाम को एसएसआई महेश चन्द्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाजार में छापामारी अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम लाशघर रोड स्थित होटल पुनेठा इन पहुंची। जहां एक कमरे में उन्होंने पांच लोग सुरेन्द्र कुमार(42) , विनोद रावत, विक्रम सिंह(36) , मुन्ना चौधरी, जीवन चन्द को फड़ से 64हजार400 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई धीरज टम्टा, मनोज सिंह, कांस्टेबल होशियार सिंह,दीपक पन्त, दिनेश जोशी, छतर सिंह मौजूद रहे।