चरन सिंह धपोला को मिली डक्टरेट की उपाधि
बागेश्वर)। राइंका बघर में इतिहास प्रवक्ता पल्सों चौंरा निवासी चरण सिंह धपोला को डक्टर अफ फिलोसफी की उपाधि मिली है। उन्हें गत दिनों नैनीताल में आयोजित 18वे दीक्षांत समारोह में यह उपाधि दी गई। उन्होंने ड़ शरद भट्ट असिस्टेंट प्रोफेसर डिग्री कलेज रामनगर के निर्देशन में शोध कार्य किया। उन्होंने 19वीं व 20वीं सदी में उत्तराखंड के इतिहास में दलितों की भूमिका पर शोध किया। यह प्रेरणा उन्हें अपने पिता पूर्व प्रधानाचार्य स्व. गोपाल सिंह धपोला से मिली।