चरस के साथ एक गिरफ्तार
देहरादून। तीर्थनगरी ऋषिकेश में नशे की डिलीवरी हेतू आ रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने भारी मात्रा में चरस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी यात्री बनकर टैक्सी के
माध्यम से सफर कर रहा था। जानकारी के अनुसार आज सुबह कोतवाली ऋषिकेश पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक नशा तस्कर नशे की डिलीवरी हेतू आने
वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र के सभी स्थानों पर चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध टैक्सी आती हुई दिखायी
दी। पुलिस ने उसे रोक कर तलाशी ली तो उसमें सवार एक व्यक्ति के पास से 791.94 ग्राम चरस बरामद हुई। कोतवाली लाकर की गयी पूछताछ में उसने अपना
नाम सोहन पाल सिंह पुत्र सूरज सिंह निवासी उत्तरकाशी बताया। पुलिस ने उसे सम्बन्धित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है।