चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड रद करने की मांग को लेकर निकाली रैली
उत्तरकाशी। चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को रद करने की मांग को लेकर गंगोत्री धाम में तीर्थ पुरोहितों का धरना प्रदर्शन रविवार को 67वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान उन्होंने मांग को लेकर सरकार के खिलाफ रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग पूरी न होने तक आंदोलन को जारी रखने का निर्णय लिया। कहा कि सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने तीर्थ पुरोहितों के साथ धोखा किया है।रविवार को तीर्थपुरोहितों मंदिर परिसर से बस स्टैंड तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान हुई सभा में पुरोहितों ने कहा कि वे अनादि काल से चार धामों में पूजा अर्चना का कार्य कर रहे हैं, जो उनके हकहकूक हैं। लेकिन, प्रदेश सरकार इसकी अनदेखी कर धर्म विरोधी कानून को बिना उनकी सहमति के पारित कर लागू किया है। जब तक सरकार देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को रद नहीं करती है तब तक तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर सुरेश सेमवाल, अरूण सेमवाल, राजेश सेमवाल, दीपक सेमवाल, मुकेश सेमवाल, पवन सेमवाल, राकेश सेमवाल, सत्येंद्र सेमवाल, इंद्रदत्त सेमवाल आदि मौजूद थे।