चारधाम रूट को आठ जोनों में बांटा, हरिद्वार से व्यासी तक कोर एरिया
देहरादून। चारधाम यात्रा में जाम और पार्किंग की दिक्कत ना हो इसके लिए पुलिस ने पूरे रूट को आठ जोन और 28 सेक्टरों में बांटा है। हरिद्वार से व्यासी तक कोर एरिया घोषित कर इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने विशेष यातायात प्लान तैयार किया है। बुधवार को डीजीपी अशोक कुमार ने सभी अधिकारियों की बैठक कर इसकी समीक्षा की और क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
डीजीपी ने बताया कि हरिद्वार में शंकराचार्य चौक से पंतदीप पार्किंग तक के मार्ग को प्रथम जोन एवं जयराम मोड़ से सप्ताषि फ्लाईओवर तक जोन बनाया गया है। रायवाला के सप्ताषि बार्डर से लालतप्पड़ तक प्रथम जोन वाषिकेश क्षेत्रान्तर्गत नेपाली फार्म से चन्द्रभागा पुल तक के मार्ग को द्वितीय बनाया गया है। टिहरी में यात्रा का अत्यधिक यातायात दबाव होने के कारण ढालवाला, मुनिकीरेती तथा तपोवन से व्यासी तक के मार्ग को अलग-अलग तीन जोनों में बांटा गया है। पौड़ी में लक्ष्मण झूला में एक जोन बनाया गया है।