चारधाम सड़क सपरियोजना प्रभावितों ने की मुआवजे की मांग
रुद्रप्रयाग। चारधाम सड़क परियोजना से प्रभावित लोगों ने मुआवजा देने की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने ज्ञापन देते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। चारधाम सड़क परियोजना संघर्ष समिति के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने कहा कि चारधाम सड़क परियोजना में रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित तिलवाड़ा में अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा न मिलने से प्रभावित असमंजस की स्थिति में हैं। बीते दो साल से प्रभावित मुआवजा न मिलने से अधर में लटके हैं। अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है कि उनकी जमीन/मकान अधिग्रहित की जाएगी या नहीं। ऐसी स्थिति में प्रभावित अपने मकानों को रिपेयर तक नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। प्रभावितों की मांग है कि इस मामले में जल्द स्थिति स्पष्ट की जाए ताकि वह आगे की कार्रवाई कर से। जन अधिकार मंच के संरक्षक रमेश पहाड़ी ने कहा कि परियोजना के चलते प्रभावित संकट में है, उनके सामने रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गई है। सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। प्रभावित प्रभा सकलानी, कमला भंडारी, रेखा देवी,आषाढ़ सिंह, छंछरी देवी ने जिलाधिकारी से कहा कि बीते दो वर्षों से प्रभावित विभागों के चक्कर काट रहे हैं। उनकी मांग है कि उन्हें या तो मुआवजा दिया जाए या फिर उनके भवनों के साथ छेड़खानी न की जाए। इनमें से किसी एक पर जल्द निर्णय हो। इधर, जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट का फैसला आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मुआवजे के लिए सरकार से पैसे की मांग की गई है।