जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड ने प्रदेश सरकार से चारधाम की वापसी कोटद्वार से होते हुए करवाने की मांग की है। कहा कि इससे क्षेत्र का बेहतर विकास होगा।
इस संबंध में जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल, सचिव विजयपाल सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि हरिद्वार-ऋषिकेश से चारधाम की यात्रा प्रारंभ की जाती है। लेकिन, यदि इसकी वापसी पौड़ी-कोटद्वार होते हुए करवाई जाएं तो इससे क्षेत्र का बेहतर विकास हो सकता है। साथ ही युवाओं को भी बेहतर रोजगार मिलेगा। ज्ञापन में लालाढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग मरम्मत की भी मांग उठाई गई। साथ ही चुनाव ड्यूटी में अधिगृत किये गए वाहनों का भुगतान उनके वास्तविक संचालन में अंतिम ड्यूटी स्टेशन तक एवं निर्वाचन में प्रयोग किये जाने वाले वाहनों के किराये में वृद्धि एवं ड्यूटी कर्मचारियों की भांति ड्यूटी में लगे चालक-परिचालकों का बीमा एवं भत्ता स्वीकृत करने की मांग उठाई गई। इस मौके पर कुंवार सिंह रावत, भाष्करानंद भारद्वाज, हर्ष सिंह रावत, अर्जुन सिंह रावत, नरेंद्र सिंह नेगी, विपिन सिंह आदि मौजूद रहे।