चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी आरटीओ देहरादून ने ली परिवहन यूनियनों के पदाधिकारियों की बैठक

Spread the love

– यात्रा में यात्रियों से ज्यादा किराया लेने पर वाहन के परमिट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
देहरादून। चारधाम यात्रा की तैयारियां तेज हो गई है। बुधवार को यात्रा के नोडल अधिकारी आरटीओ देहरादून सुनील शर्मा ने परिवहन यूनियनों के पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने यात्रा के सफल संचालन में सहयोग की अपील की है। कहा कि यात्रा में यात्रियों से तय किराया लिया जाए। ज्यादा किराया लेने पर वाहन के परमिट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरटीओ कार्यालय सभागार में हुई बैठक में यूनियनों के पदाधिकारियों ने अपनी समस्याएं भी रखीं। उन्होंने ट्रेवल ऐजेंटों का सत्यान करने, अनाधिकृत वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने और बाहरी राज्यों के वाहनों का ग्रीन कार्ड 15 दिन के लिए जारी करने की मांग की है। यह भी कहा कि यात्रा पर जाने वाले प्राइवेट वाहन गलत तरीके से पार्क किए जाते हैं, जिससे जाम की समस्या होती है, ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। नोडल अधिकारी सुनील शर्मा ने परमिट शर्तों का पालन करने, ओवरस्पीड और ओवरलोडिंग नहीं करने की हिदायत दी है। बसों की समुचित व्यवस्था करने को कहा। साथ ही रजिस्ट्रेशन, ग्रीन कार्ड और ड्राइवरों के ड्रेस कोड के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यात्रा पर जाने वाले ड्राइवरों के लिए ड्रेस कोड जरूरी है। वाहनों में डस्टबिन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार, हेमंत डंग, नवीन सेमवाल, विनोद राठौर, विरेंद्र सिंह कंडारी, आरिफ कुरैशी, अनिल बरगली, भूपाल सिंह नेगी, प्रदीप रावत, लोकेश तायल, सुनील जैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *