आज से होगा चारधाम यात्रा का आगाज, तीर्थयात्रियों को लेकर चारधाम जाएंगी 50 बसें
ऋषिकेश। उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज आज शुक्रवार को होगा। पहले दिन बाहरी प्रांतों से आए तीर्थ यात्रियों के अलग-अलग जत्थों को लेकर करीब 50 बसें चारधाम के लिए रवाना होंगी। यात्रा का विधिवत शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, परिवहन मंत्री चंदन राम दास, मंत्री सुबोध उनियाल और प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर अनिता ममगाईं संयुक्त रूप से बसों को हरी झंडी दिखाकर करेंगे। चारधाम यात्रा में बसों का संचालन करने वाली संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने गुरुवार को चारधाम यात्रा के उद्घाटन की तैयारियों को अमलीजामा पहनाया। संयुक्त यात्रा रोडवेज बस अड्डा परिसर में यात्रा शुभारंभ का पूजन कार्यक्रम हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज और मंगला माता के सानिध्य में होगा। रोटेशन प्रभारी नवीन तिवारी ने बताया कि पहले दिन चारधाम यात्रा के लिए 50 बसें रवाना होंगी, इन्हें मुख्यमंत्री धामी के अलावा अन्य विशिष्ठ अतिथि हरी झंडी दिखाएंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में टीजीएमओयू, जीएमओयू, सीमांत संघ, रूपकुंड, गढ़वाल बहुउद्देशीय संघ, यूजर्स रामनगर, दून वैली, यातायात एवं पर्यटन सहकारी संघ परिवहन कंपनियों के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे।