ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के पीडब्लूडी कालोनी निवासी एक विवाहिता ने ससुराल पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस की ओर से महिला के पति, सास व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में पुलिस की ओर से दोनों पक्षों की काउंसिलिंग की गई थी, लेकिन दोनों के बीच किसी भी प्रकार की सहमती नहीं बिनी।
कोटद्वार थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बद्रीनाथ रोड गिवांई स्रोत स्थित पीडब्लूडी कालोनी निवासी विवाहिता आफरीन फातिमा ने पति शोएब, सास मेहरजहां, ननद शादिया परवीन और उसके पति मोहम्मद तारीक, दूसरी ननद नाजिया सभी निवासी जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश पर दस लाख रुपये नकद, कार और एयर कंडीशनर के लिए दबाव, मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वादी फातिमा ने तहरीर में कहा कि उसकी शादी 21 अक्टूबर, 2019 को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता की ओर से अपनी सामथ्र्य के अनुसार 15 लाख रुपये खर्च किए, लेकिन इसके बाद भी ससुरालियों को तसल्ली नहीं हुई, वे 10 लाख रुपये नकद, कार और अन्य सामान लाने के लिए दबाव बनाते रहे, दहेज के लिए ससुराल में उसके साथ मारपीट की जाती रही। कहा कि बीते 25 जुलाई को ससुराल पक्ष ने मारपीट की और मायके पक्ष की ओर से दिया गया जेवर, सोना, चांदी छीनकर उसे घर से निकाल दिया, तब से वह मायके में रह रही है, कहा कि पति की ओर से दहेज न लाने पर तीन तलाक का गलत नोटिस भेजकर तलाक की धमकी भी दी गई, इस पर पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में स्थापित महिला हेल्प डेस्क की ओर से मामले में काउंसिलिंग के प्रयास करते हुए ससुराल पक्ष को बुलाया गया लेकिन उसकी ओर से कोई नही आया। इस पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।