हाईटेंशन बिजली की तार के चपेट में आया रथ, छह लोगों के मरने की खबर; 15 अन्य घायल
अगरतला , एजेंसी। त्रिपुरा के उनाकोटी जिले में हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से रथ में आग लग गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक यह घटना अपराह्न 4:30 बजे कुमार घाट इलाके में भगवान जगन्नाथ के उलटा रथ यात्रा के दौरान हुई।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, हजारों की संख्या में श्रद्धालु लोहे से बने रथ को खींच रहे थे, तभी 133 केवी के तार से रथ ऊपरी हिस्सा छू गया। एआईजी (कानून व्यवस्था) ज्योतिष्मान दास चौधरी ने बताया छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 15 झुलस गए जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मुख्यमंत्री माणिक साहा ने मौतों पर दुख जताया है।
उन्होंने कहा, कुमारघाट पर एक दुखद दुर्घटना में कई तीर्थयात्रियों की जान चली गई और ‘उल्टा रथ’ खींचते समय करंट लगने से कई अन्य घायल हो गए। मैं इस घटना से बहुत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना। साथ ही, मैं घायलों के लिए कामना करता हूं। लोग शीघ्र स्वस्थ हो जाएं। राज्य सरकार इस कठिन समय में उनके साथ खड़ी है।
गौरतलब है, रथयात्रा के एक हफ्ते बाद भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के साथ अपने घर लौटते हैं।