चैरिटी साइकिल रैली का आयोजन किया
रुद्रपुर। राउंड टेबल सामाजिक संस्थान द्वारा जब तक अनपढ़ है इंसान, नहीं रुकेगा यह अभियान के नारे के साथ संस्था द्वारा चैरिटी साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ टांडा जंगल से किया गया और साइकिल रैली मेट्रोपॉलिस मॉल पर आकर समाप्त हुई। रैली में 35 युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिसका उददेश्य गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रेरित करना था। सोमवार को साइकिल रैली के आयोजक जयदीप सिंह व गौतम साहनी की मौजूदगी में निकाली गई। राउंड टेबल रुद्रपुर के अध्यक्ष आयुष अग्रवाल ने कहा कि क्लब का उद्देश्य हर गरीब बच्चे को शिक्षा के अधिकार से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि हर गरीब बच्चे को शिक्षा मिलेगी, तभी हमारा देश मजबूत होगा। यहां सौरभ ठुकराल,सचिव अंकुश श्यामपुरिया, उपाध्यक्ष विक्रम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रजत मित्तल, पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ अरोरा के अलावा अमित जिंदल, गौरव अरोरा, समर चौहान, अंकित अग्रवाल, हरदीप सिंह, पीयूष मित्तल, श्याम अग्रवाल, गुरजीत सिंह, आयुष गर्ग रहे।