फायरिंग प्रतियोगिता में चार्ली कंपनी और आशीष को स्वर्ण
पिथौरागढ़। नगर के मरशोली भाट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 80 यूके एनसीसी बटालियन की ओर से आयोजित र्केप में फायरिंग प्रतियोगिता हुई। बुधवार को कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल बीएमएस परमार के निर्देशन में फायरिंग रेंज सेरादेवल में प्रतियोगिता हुई। एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि विभिन्न कंपनियों और व्यक्तिगत स्तर पर फायरिंग प्रतियोगिता हुई। चार्ली कम्पनी ने प्रथम, हासिल किया। ब्रावो कंपनी द्वितीय और डेल्टा कंपनी तीसरे स्थान पर रही। व्यक्तिगत प्रतियोगिता में एलएसएम महाविद्यालय के आशीष बिष्ट ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यहां एडम अफिसर बीएस तड़ागी, एसएम गंगा सिंह, प्रशिक्षण अधिकारी सूबेदार भूपेंद्र सिंह, सूबेदार प्रमोद कुमार, बीएचएम पूरन सिंह, सीएचएम अशोक भट्ट, हुकुम सिंह आदि मौजूद रहे।