चार्ट प्रतियोगिता में अंकित ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जनता इंटर कॉलेज देवराजखाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर चार्ट और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजित की गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराज कान्त ने बच्चों को राज्य की स्थापना के लिए जनता द्वारा किये गये जन आन्दोलनों के बारे में जानकारी। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर आशुतोष ढौंडियाल ने उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना से पूर्व एवं स्थापना के बाद वर्तमान उत्तराखण्ड की स्थिति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर विद्यालय में मास्क बैंक का गठन किया गया है। कोरोना वायरस व्यवहार परिवर्तन विषय आयोजित चार्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंकित कुमार कक्षा 12अ, द्वितीय स्थान पर गौरव रावत कक्षा 12ब, तृतीय स्थान पर दिलासा रही। इस अवसर पर स्वयंसेवी अंकित, अक्षय, सोमदत्त, अंजलि, अनामिका, वर्षा, अजंलि रावत, आदर्श, साहिल, श्वेता, विकास, राजीव, निशा, सिमरन, निधि, संध्या, रश्मि, अमन रावत, गौरव, अनूप आदि उपस्थित थे। वहीं एकेश्वर ब्लॉक के जनता इंटर कॉलेज सुरखेत में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एनएसएस के गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर्र ंसह नेगी ने बताया कि 21वें राज्य स्थापना दिवस पर मिशन शिक्षण संवाद उत्तराखण्ड व सीमैट उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वावधान में समस्त शिक्षण शिक्षण संस्थाओं में उत्तराखण्ड और कर्नाटक राज्यों की सामान्य जानकारी पर आधारित एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं को लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी सतीश चन्द्र शाह, स्वयं सेवी शुभम रावत, सचिन सिंह, अंकित कुमार, शिवम सिंह, सोहन नेगी, अनुराग भट्ट, सरोज सिंह, नीरज सिंह, सुप्रिया, ज्योति, शीतल, शिवानी, आसना, श्रेया, सोनाली, हिमांशु, दिव्या आदि उपस्थित रहे।