कोरोना पॉजीटिव आने वाले रोगियों के चार्ट तैयार करें अधिकारी: डीएम
– कोविड कॉल सेंटर का स्थलीय निरीक्षण करते हुए डीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित कोविड कॉल सेंटर का गुरूवार को जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने कॉल सेंटर में उपलब्ध समुचित सुविधा एवं कार्यों की जानकारी ली। सेंटर में तैनात संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में कोरोना पॉजिटिव आने वाले रोगियों के चार्ट तैयार करें। जिसमें मरीज का नाम, पता, उनको दी जाने वाली दवाई, थर्मामीटर और दैनिक उपचार का विवरण बनाना सुनिश्चित करें। जिससे किये जा रहे कार्यों की प्रगति पता चल सके। साथ ही विभाग के पास मरीजों को समुचित जानकारी रह सकेगी।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदंडे ने गुरूवार को कोविड कॉल सेंटर/कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी से प्रतिदिन आने वाले कॉल तथा उन पर की गई कार्यवाही/निस्तारण की जानकारी ली। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर कोविड-19 से संबंधित रोगियों के आइसोलेशन सेंटर की जानकारी भी ली। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग के जितने भी कार्मिक कुंभ ड्यूटी के लिए गए हैं, उनको जनपद में आने पर 07 दिन के लिए आइसोलेट करने तथा उनका कोविड-19 टेस्ट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड-19 पॉजीटिव मरीजों को लगातार फोन करके उनका हालचाल जान कर, उन्हें होने वाली परेशानियों का समाधान करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, एसीएमओ डॉ. जीएस तालिया, डॉ. रमेश कुंवर, डॉ. आशीष गुसाईं सहित अन्य उपस्थित थे।