जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के वार्ड नंबर 12 अपर कालाबड़ में विशफ हाऊस को जाने वाली सड़क इन दिनों खतरनाक साबित हो रही है। यहां सड़क के बीच में नाली बनाई गई है। उसके ऊपर स्लैब रखे गये है। स्लैब टूटे पड़े है, जो खतरे का सबब बने हुए है।
नगर निगम कोटद्वार के वार्ड नंबर 12 बिशप हाउस रोड अपर कालावड में महीनों से रोड पर स्लौब टूटा हुआ है जो दुर्घटना को न्यौता दे रहा है, लेकिन निगम प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि स्थालीय लोगों ने इस संबंध में नगर निगम में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन नगर निगम इस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रहा है। स्थानीय निवासी संजीव चन्द्र, रविन्द्र सिंह, राखी देवी, प्रदीप चंद्र, कलावती देवी ने कहा कि दिन में तो लोग किसी तरह बच कर निकल जाते हैं कितु रात के अंधेरे में कोई कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकता है और ऐसा कई बार हुआ भी है। इसलिए उक्त समस्या का समाधान अति आवश्यक है।