छात्र-छात्राओं को कोरोना के संबंध में जानकारी दी
उत्तरकाशी। भारत स्काउट गाइड की ओर से कोरोना जागरूकता जन आंदोलन अभियान चलाया जा रहा है। जहां उन्होंने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कल्डियाणी में छात्र-छात्राओं को कोरोना के संबंध में जानकारी दी गई। राजकीय इंटर कॉलेज कल्याणी में आयोजित जन आंदोलन कार्यक्रम में डा. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने छात्र-छात्राओं को बताया कि कोरोना वायरस हमारे शरीर में नाक, मुंह की कोशिकाओं में प्रवेश करता है। इसलिए कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखना व मास्क पहनना मजबूरी नहीं जरूरी है। अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाये रखने लिए पौष्टिक आहार व योग-प्राणायाम को शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी बताया। ब्लाक सचिव अरविंद पश्चिमी ने छात्र-छात्राओं को हाथ धोने की सुमन के तकनीकी से परिचित कराते हुए कहा कि हाथों को बार-बार धोना है। कहा कि बहुत सारे एसिम्प्टोमेटिक लोगों को पता ही नहीं है कि उनको कोरोना है। वो समाज में घूम रहे हैं और दूसरों के लिए खतरा हो सकते हैं। एक तरफ जहां विद्यालय खोलने का निर्णय हुआ है वहीं अब हम त्योहारों के समय में प्रवेश कर चुके हैं। ऊपर से सर्दी भी बढ़ने वाली है, फिर शादी का सीजन आएगा। ध्यान रहे इस वक्त सभी को बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी है। इस अवसर पर स्काउट-गाइड भटवाड़ी के कोषाध्यक्ष सूर्य प्रकाश अवस्थी, वीर सिंह राणा, सरोज रावत आदि मौजूद थे।