चैत्र माह के अंतिम सोमवार को शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक
रुद्रपुर। चैत्र माह का अंतिम सोमवार होने के चलते सुरेंद्रनगर के तारकेश्वर धाम में जलाभिषेक के लिए प्रात: काल से ही शिव भक्तों का तांता लगा रहा। शिवभक्त भक्तों ने धाम से करीब 8 किमी दूर पैदल चलकर कैलाश नदी से पवित्र जल लाकर जलाभिषेक किया। हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुंचे कावड़ियों के जत्थों ने भी मंदिरों में जलाभिषेक किया। बंगाली समुदाय के लोग चैत्र माह भर शिव भक्ति में लीन रहते हैं। सोमवार की प्रात: करीब 3 बजे से ही सुरेंद्रनगर स्थित तारकेश्वर धाम में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों का ताता लगा रहा। प्रात: काल से ही शिव भक्तों ने तारकेश्वर धाम से करीब 8 किमी दूर स्थित कैलाश नदी से नंगे पांव, पैदल चलकर पवित्र जल लाकर शिवालय में जलाभिषेक किया। पवित्र चैत्र माह में जलाभिषेक के लिए अंतिम सोमवार होने के चलते सुरेंद्रनगर स्थित तारकेश्वर धाम के अलावा देवनगर, रूदपुर, बैकुंठपुर, सनातन धर्म मंदिर एवं गुरुग्राम स्थित शिवालयों में शिव भक्तों की अपार भीड़ जुटी रही। यहां समिति के अध्यक्ष रंजीत, नगर पंचायत चेयरमैन सुकांत ब्रह्म, परेश मंडल, रविंद्र बड़ाल, सुशांत राय, मनोजित हालदार, दिनेश चंद्र राय, संजीत विश्वास, दीपक राय, उत्तमशील, दीपक बड़ाल, मुकुल पोद्दार, गोविंद सरकार, शिवपद राय, मनिंद्र मंडल, सचिन हालदार, सुखरंजनशील, संतोष राय मौजूद रहे।