छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से मोहा मन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार भाबर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत व्याख्यान, गायन एवं नृत्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने एकल, समूह नृत्य एवं गायन में मेरी मिट्टी में मिल जावां, मेरे वतन के लोगों, संदेशे आते हैं, कर चले हम फिदा जानो तन, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, वंदे मातरम्, मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू, मानो तो मैं गंगा मां हूं आदि गीत पर प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो़ वीके अग्रवाल और मुख्य अतिथि गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने छात्र-छात्राओं से नशे से दूर रहकर समाज को नशामुक्त बनाने में अपनी-अपनी भागीदारी निभाने की अपील की।
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत कैप्टन सीपी डोबरियाल और प्राचार्य वीके अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। एकल गायन में साक्षी राजपूत, नेहा बिष्ट, ज्योति, एकल नृत्य में मिताली जखमोला, योगिता गैरोला, समूह गान एवं नृत्य में विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग की छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। व्याख्यान में मंजीत थपलियाल, रिया कुकरेती, सुनैना जोशी, रिया शर्मा, कोमल गुंसाईं एवं स्वरचित काव्य पाठ में नवल किशोर ने प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने नशा मुक्ति, अनुशासन तथा देश के प्रति सम्मान पर व्याख्यान दिया। प्राचार्य प्रो़ विजय कुमार अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं से भारत को विश्व पटल पर अग्रिम पंक्ति में पहुंचाने पर अपनी भागीदारी निभाने की अपील की। वाणिज्य संकाय के प्राध्यापक डा़ विनय देवलाल ने आजादी के अमृत महोत्सव का उद्देश्य पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन संयोजिका डॉ़ उषा सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ़ अरविंद सिंह, शुभम कुमार, अजय अग्रवाल, डॉ़ इंदु मलिक, डॉ़ संदीप कुमार, डॉ़ कुमार गौरव जैन, डॉ़ अनुराग शर्मा, मनीषा सरवालिया, सन्नी नेगी, अजय रावत मौजूद रहे।