छात्रों के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मंत्री से की मुलाकात
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह से मुलाकात करते हुए उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने प्रमुख सचिव आनंद बद्र्घन से टेलीफोन पर वार्ता कर छात्रों की समस्या का समाधान करवाने की बात कही।
छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखंडी के नेतृत्व में छात्रों के प्रतिमंडल ने पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी के निवास पर उनसे मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने महाविद्यालय की समस्याओ को उठाते हुए कहा कि वर्तमान में सत्र 2018-21 के बैच के ग्रेजुऐशन के बीए, बीएससी, बीकॉम के छात्रों के द्वारा परीक्षा दिये जाने के बावजूद भी श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के द्वारा छात्रों को परीक्षा में अनुपस्थित दिखाया जा रहा है। छात्रों के द्वारा दोबारा परीक्षा दिये जाने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कई छात्रों को अनुपस्थित दिखाया जा रहा है। जिससे छात्र-छात्राएं मानसिक रूप से परेशान है। महाविद्यालय की छात्रों की परेशानी को देखते हुए पूर्व काबीना मंत्री ने प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद बद्र्घन से टेलीफोन में वार्ता कर छात्रों की समस्या का समाधान करवाने की बात कही। पूर्व मंत्री ने विश्वविद्यालय प्रशासन के रवैये को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की गलती से लगभग ढाई सौ से अधिक छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है।