छात्रों को दी तंबाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी
बागेश्वर। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में डिग्री कॉलेज में छात्रों के लिए संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। युवाओं के नशे के गिरफ्त में अधिक आने पर चिंता जताई गई। युवाओं से इससे दूर रहने की सलाह दी गई। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत डिग्री कॉलेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएमओ डॉ.बीडी जोशी ने कहा कि तंबाकू से हर साल लाखों लोगों की की मौत हो रही है। इस सबके बाद भी युवा नशे के गिरफ्त में अधिक आ रहे हैं। नशापान करना व्यक्ति और समाज को नुकसान पहुंचाता है। कैंसर जैसी घातक बीमारी भी इसी के कारण होती है। उन्होंने युवाओं से इससे दूर रहने की सलाह दी। डॉ. हरीश पोखरिया ने कहा कि विभाग लगातार युवाओं की काउंसलिंग करा रहा है। स्मैक जैसे नशे की गिरफ्त में पहाड़ के युवा आ रहे हैं। यह चिंता का विषय है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजू अग्रवाल ने अभिभावकों से अपने बच्चों की दिनचर्या पर नजर रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि बच्चे की संगत का उसके जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है।