छात्रों ने विज्ञान मॉडलों का प्रदर्शन कर हुनर दिखाया
नई टिहरी। हिमालयन इंग्लिश स्कूल घनसाली में अटल कम्युनिटी डे का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने विज्ञान मॉडलों का प्रदर्शन कर अपना हुनर दिखाया। निर्णायक मंडल ने मूल्यांकन कर तीन छात्रों के मॉडलों का चयन अटल कम्युनिटी अवार्ड के लिए किया। घनसाली में अटल कम्युनिटी डे पर छात्रों ने विज्ञान के हाइद्रोपानिक्स, स्मार्ट फार्मिंग, ट्रांस्टफार्मार एवं इलेक्ट्रोफायर, रेन सेंसर, शोलजरिंग स्टेशन, अल्ट्रा सनिक सेंसर, रोबोटिक एक्सिडेंट प्रवर्तक सहित कई मॉडल प्रदर्शित कर विजिटर्सों को उनके उपयोग के बारे में बताया। स्कूल प्रबंधक ई सुधीर नौटियाल ने बताया कि विद्यालय में प्रदेश स्तर की अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की गई है। कहा विद्यालय के छात्र विज्ञान शिक्षकों के निर्देशन में समय पर नये-नये मॉडल तैयार करते है। मौके पर व्यापार मंडलध्यक्ष डॉ. नरेंद्र डंगवाल, बीपी जदली, ओमप्रकाश भुजवाण, कमल सिंह सजवान, अनिल चौहान ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की। निर्णायक मंडल ने छात्रा गजल चौहान, कोमल राणा और समृद्धि चौहान के मॉडलों को अटल कम्युनिटी अवार्ड के लिए चयनित किया।