छात्रवृत्ति घोटाले में प्राइवेट आईटीआई मालिक गिरफ्तार

Spread the love

हरिद्वार। छात्रवृत्ति घोटाले में प्राइवेट आईटीआई मालिक को गुरुवार दोपहर एसआइटी ने गिरफ्तार कर लिया है। घोटाले की जांच कर रही एसआइटी ने बीते मार्च 2020 में रानीपुर प्राइवेट आइटीआइ, रानीपुर हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। छानबीन में सामने आया है कि संस्थान ने साल 2014 से 2017 तक करीब 21.5 लाख रुपये की छात्रवृत्ति ली। पुलिस ने दस्तावेज चेक किए तो छात्रवृत्ति लेने वाले अधिकांश छात्र अनुत्तीर्ण पाए गए। एसआइटी प्रभारी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आइटीआइ के मालिक व प्रधानाचार्य मानवेंद्र पाठक ने अनुत्तीर्ण छात्रों को उत्तीर्ण दिखाकर छात्रवृत्ति की रकम हड़पी है। पुख्ता सुबूत मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *