चौबट्टाखाल क्षेत्र को जीरो टाइगर जोन घोषित किए जाने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिले के चौबट्टाखाल क्षेत्र को जीरो टाइगर जोन घोषित किए जाने की मांग की गई है। कांग्रेस के एआईसीसी सदस्य राजपाल बिष्ट ने पोखड़ा ब्लाक के मजगांव की महिला को गुलदार द्वारा निवाला बनाए जाने की घटना पर गहरा शोक जताया है।
राजपाल बिष्ट ने कहा कि सितंबर 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत के सामने चौबट्टाखाल क्षेत्र को जीरो टाइगर जोन घोषित किए जाने की मांग रखी थी। जिस पर तत्कालीन सीएम ने प्रमुख सचिव वन को जीरो टाइगर जोन बनाए जाने को लेकर चर्चा कर कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए थे। लेकिन इस मामले में विभाग ने आज तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है। जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आए दिन वन्यजीवों की हिंसक घटनाएं हो रही है। लेकिन सरकार ठोस निर्णय नहीं ले पा रही है। एआईसीसी सदस्य बिष्ट ने परिवार को तत्काल मुआवजा राशि दिए जाने, परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने व क्षेत्र को जल्द जीरो टाइगर जोन घोषित किए जाने की मांग की है।