चौहान अध्यक्ष और भट्ट बनें सचिव
नई टिहरी : नगर पालिका के ठेकेदार संघ की बैठक में लंबित समस्याओं के निराकरण पर जोर दिया गया। कहा कि कई ठेकेदारों का लंबे समय बाद भी भुगतान नहीं हो रहा है। जिस कारण उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने ईपीएफ को पंजीकरण में जरूरी न किया, लंबित भुगतान तत्काल किया जाए। बैठक में तीन वर्षीय कार्यकारिणी का गठन करते हुए किशोर मंद्रवाल, देवेंद्र चौहान, वीरेंद्र नेगी को संरक्षक, रोशन चौहान अध्यक्ष, दिनेश पंवार, संदीप चौहान उपाध्यक्ष, दिवाकर भट्ट सचिव, पुरुषोत्तम पंत सहसचिव, जयेंद्र सिंह रावत कोषाध्यक्ष, मनजीत राणा सहकोषाध्यक्ष और विनोद ममगाईं कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। कहा कि ठेकेदारों की समस्याओं के निराकरण के लिए एकजुटता के साथ कार्य किया जाएगा। (एजेंसी)