चौकीदारों को कंबल, बैटरी और सीटी वितरित की
हरिद्वार। पथरी थाने में बुधवार को अम्बुवाला स्थित ग्रेटवाईट फैक्ट्री के सौजन्य से पुलिस ने गांव के चौकीदारों को कंबल, बैटरी और सीटी वितरित की। इस दौरान चौकीदारों को अपर पुलिस अधीक्षक ने गांव में होने वाली गतिविधि पर नजर रखने के लिये समझाया। फैक्ट्री के प्लांट हेड मणिमारम के सौजन्य से चौकीदारों को अपर पुलिस अधीक्षक राजन सिंह द्वारा बैटरी, डंडा, सीटी और कंबल वितरित किये गये। इस दौरान एसओ पथरी सुखपाल सिंह, एचआर हेड योगेश भंडारी, तपस फाइनेंसर हेड, जयदीप वर्मा और चौकीदारों में अजय, बाबूराम, संजय, मीरसिंह, प्रदीप कुमार, पप्पु राम, साजिद, अशोक, वाहिद, सरजीत, विक्रम, शिवकुमार, आबिद, प्रकाश, मेघराज, अशोक कुमार, साधुराम, मुना, समुन्न, सुखपाल, सतपाल, काशीराम, बारू, मुनीश, फौजी, लोकेश, नेपाल, रमजानी आदि मौजूद रहे।