चौरास झूला पुल को आवाजाही के लिए किया बंद
श्रीनगर गढ़वाल : 1977 में बना चौरास झूला पुल आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। लम्बे समय से बंद पड़ा यह पुल जर्जर स्थिति में पड़ा हुआ था। जिसमें लोगों द्वारा आवाजाही की जा रही थी। पुल की जर्जर स्थिति और दुर्घटना की आशंकाओं को देखते हुए लोक निर्माण विभाग श्रीनगर ने आवाजाही बंद करने हेतु पुल के दोनों छोरों पर दीवार लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता किशोर कुमार ने बताया कि चौरास झूला पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए इसे आवाजाही के लिए बंद किया जा रहा है। कहा कि नए मोटर पुल पर दोनों ओर पैदल आवाजाही के लिए मार्ग बनाये गये हैं। जिसको देखते हुए पुराने पुल की आवश्यकता न पड़ने, युवाओं के लिए सेल्फी प्वाइंट स्थल बनने एवं पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए आवाजाही को बंद कर दिया गया है। कहा कि पुल के दोनों ओर से दीवार बना दी जायेगी। (एजेंसी)