मां जयंती में लोक कल्याण के लिए हुआ चौरठिया हवन
पिथौरागढ़।नगर के प्रसिद्घ मां जयंती के मंदिर में लोक कल्याण के लिए चौरठिया हवन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सतगढ़, पलेटा, गंगाश्री व हरडी समेत क्षेत्र के श्रद्घालु ने मां की आरधना कर सुख,शांति व समृद्घि की कामना की। इस दौरान मातृशक्ति ने पारंपरिक परिधान में सर कलश रखकर यात्रा निकाली। इस दौरान विभिन्नघ् गांवों से ढोल दमाउ के साथ यात्रा निकाली गई। मंदिर के मुख्य पुजारी नंदा बल्लभ कापड़ी ने विधि विधान के साथ मां जयंती की पूजा अर्चना की। इस दौरान हरीश कापड़ी, रघुवर दत्त, रमेश चंद्र एवं प्रधान दीपक कापड़ी मौजूद रहे।