सीएचसी बेलेश्वर में अव्यवस्थाओं पर भड़के लोग
नई टिहरी। पीपीपी मोड पर संचालित सीएचसी बेलेश्वर में एमओयू के अनुसार व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने को लेकर अस्पताल स्वास्थ्य संवर्द्धन समिति की बैठक बेलेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित हुई। बैठक में लोगों ने अस्पताल में डॉक्टरों व अन्य मेडिकल सुविधाओं की कमी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अस्पताल को निजी हाथों से वापस लेकर पूर्व की भांति सरकारी हाथों में लेने की मांग की। रविवार को बेलेश्वर मंदिर में आयोजित अस्पताल स्वास्थ्य संवर्द्धन समिति की बैठक में ग्रामीणों ने अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध न होने पर रोष जताया। समिति संरक्षक पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने कहा कि विश्व बैंक की ओर से वित्त पोषण के तहत हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के द्वारा पीपीपी मोड पर एक साल बाद भी व्यवस्थाएं उपलब्ध नहीं कराई गई है। जिस कारण अस्पताल मात्र रेफरल सेंटर बनकर रह गया है। कहा कि पूर्व में स्वास्थ्य विभाग, अस्पताल प्रबंधन व समिति के बीच लिखित समझौता हुआ था। लेकिन 6 माह बाद भी उस पर अमल नहीं हो पाया। बताया कि आगामी बुधवार को ग्रामीणों एक प्रतिनिधिमंडल डीएम व सीएमओ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा। जिसमें ज्ञापन देने के 15 दिनों के भीतर एमओयू के अनुसार व्यवस्थाएं उपलब्ध न कराए जाने पर अस्पताल के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरु किया जाएगा। बैठक में समिति के अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद जोशी, दिनेश गैरोला, हरिकृष्ण तिवाड़ी, कुंवर सिंह रावत, चंदन सिंह पोखरियाल, उम्मेद सिंह चौहान, शूरवीर सिंह, बेलीराम तिवाड़ी, हर्षमणि उनियाल, देव सिंह बिष्ट, मनोज पोखरियाल, विशाल सिंह चौहान, नत्थी सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।