सीएचसी देवप्रयाग में समन्वय कार्यशाला आयोजित

Spread the love

नई टिहरी। हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की ओर से पीपीमोड पर संचालित सीएचसी देवप्रयाग में समन्वय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा करते हुए अस्पताल में सभी के लिए अस्ट्रासाउंड, हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित अन्य चिकित्सकों की तैनाती किए जाने की मांग रखी। रविवार को उत्तराखण्ड हेल्थ डेवलपमेंट परिषद की ओर से पीपीपी मोड पर संचालित सीएचसी देवप्रयाग में आयोजित समन्वय कार्यशाला का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक विनोद कण्डारी ने किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि विश्व बैंक के सहयोग से सीएचसी देवप्रयाग को पीपीपी मोड पर हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट को अप्रैल 2019 में सौपा गया था। पीपीपी मोड के बाद सीएचसी में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं जनता को मिल रही हैं। गर्भवती महिलाओं को मुफ्त अल्ट्रासाउंड की सुविधा के अलावा डिजिटल एक्स रे, ब्लड बैंक, लैब टेस्टिंग, ईसीजी, ऑपरेशन थियेटर, स्त्री रोग विशेषज्ञ, सरकारी रेट पर महंगी दवाएं जैसी सेवाएं यहां दी जा रही हैं। उन्होंने सीएचसी तक आने जाने के लिए विधायक निधि से वाहन देने की भी घोषणा की। हिमालयन अस्पताल प्रशासनिक प्रतिनिधि सीपी नैथानी व पुनीत गुप्ता ने कहा कि सीएचसी देवप्रयाग में पीपीपी मोड की शर्तों के अनुसार सभी सुविधाएं दी जा चुकी है। गंभीर रोगों की पहचान के लिए कोरियर से सीएचसी से जौलीग्रांट भेजे गए सैंपलों की जांच कर ऑनलाइन रिपोर्ट भेजी जायेगी। बताया कि वर्तमान में पांच डॉक्टर सहित 62 लोगों का स्टाफ यहां है। सीएचसी प्रभारी डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि पीपीपी मोड के बाद यहां 90 सिजेरियन व चार अन्य आपरेशन हो चुके हैं, जिनमे पौडी व श्रीनगर के मामले भी शामिल हैं। डॉक्टरों व सीएचसी के कामकाज की समीक्षा के लिए रोगी कल्याण समिति गठित की गयी है। कार्यशाला में नगरपालिका अध्यक्ष केके कोटियाल ने सीएचसी का नामकरण इसके लिए भूमि देने वाले स्व. नाथूराम कोटियाल पर किये जाने की मांग की। पूर्व प्रमुख जयपाल पंवार, सुधीर मिश्रा, जेपी पंत, रूपेश गुसाई, अतुल जागीरदार आदि ने सीएचसी में सभी के लिए अल्ट्रासाउड सुविधा देने, रक्तदाता युवाओं की सूची बनाने, हड्डी रोग चिकित्सक नियुक्ति, हर ग्राम पंचायत में चिकित्सा शिविर लगाने आदि की मांग की। कार्यशाला के पहले सत्र में क्षेत्रीय आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, स्वास्थ्य कर्मियों से जुड़े मसलो पर चर्चा हुई। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सूरज पाठक, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धन्यजय, भाजपा अध्यक्ष अशोक तिवाडी, सीएचसी प्रशासक आशीष राणा, डॉ. नूतन चन्द्र पांडे, दिनेश नौटियाल, डॉ. मोहित भट्ट, शबरी डंगवाल, रेखा भट्ट, छुनकी देवी, सरिता कर्नाटक, शुभा तिवारी, संगीता, रजनी सयाना, मोहित कोटियाल, रघु रावत, नरेंद्र रतूडी, गुड्डा कठैत, अतुल जोशी, रजनीश मोतिवाल, अरुण मिश्रा, वीरेंद्र सिह, वीरपाल, नंदन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *