पिथौरागढ़ में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने प्रदर्शन किया
पिथौरागढ़। सीमांत में सस्ता गल्ला विक्रेताओं का धरना 25वें दिन भी जारी रहा। वक्ताओं ने मानदेय समेत पुराने बिलों के भुगतान को लेकर शासनस्तर से कोई सकारात्मक पहल नहीं होने पर नाराजगी जताई। बुधवार को नगर के टकाना स्थत धरना स्थल में अध्यक्ष मनोज पांडेय के नेतृत्व में विक्रेता एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से विक्रेताओं को मानदेय दिए जाने को लेकर समिति संघर्षरत है। अब तक उन्हें राहत नहीं मिली है। हर बार सरकार की ओर से उन्हें केवल झूठा आश्वासन नहीं मिला है। इसके अलावा कोरोना काल में संक्रमण के खतरे के बावजूद विक्रेताओं ने जान की परवाह किए बगैर उपभोक्ताओं को राशन बांटा। संक्रमण की चपेट में आकर कई विक्रेताओं को अपनी जान तक गंवानी पड़ी, लेकिन अब तक सरकारी तंत्र ने मुआवजा राशि तक नहीं दी है। कहा कि शासन-प्रशासन की इस अनदेखी से वह आहत हैं।
ये रहे शामिलरू कैलाश चंद्र जोशी, ललित सिंह महर, कैलाश उप्रेती, भागीरथी बिष्ट, अनिल जोशी, संतोष पंत, कैलाश पुनेठा, कमला टम्टा, भूपाल कापड़ी, लक्ष्मण गिरी, गोविंद तरागी, भवानी देवी आदि मौजूद रहे।