देवप्रयाग में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने की बैठक
नई टिहरी। देवप्रयाग क्षेत्र के सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने मांगों के समाधान न होने तक गोदामों से खाद्यान्न नहीं उठाने का फैसला लिया है। उन्होंने सरकार जल्द उनकी मांगों का निराकरण करने की मांग की है। देवप्रयाग सस्ता गल्ला विक्रेता संघ अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बिजल्वाण की अध्यक्षता में देवप्रयाग में संपन्न हुई बैठक में सस्ता गल्ला विक्रताओं ने रोष जताते हुये सर्व सम्माति निर्णय लिया जब तक सरकार उनकी मांगों का समाधान नहीं करती है, तब तक वह गोदमों राशन नहीं उठायेंगे। कहा गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल समाप्त करवाने के लिये प्रशासन उन पर दबाव बनाने पर लगा है, लेकिन वह प्रशासन की कार्यवाही से डरने वाले नहीं है, वह तब तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे, जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं हो जाता। बैठक में देवप्रयाग,नरेंद्रनगर, कोट ब्लक के सस्ता गल्ला विक्रेता मौजूद थे, जिनमें दीवान सिह, शिव प्रसाद, चंदन सिह, डब्बल सिह, राकेश कर्नाटक, गंभीर सिह, सूरत सिह, गंगा सिह, संत राम, मदन सिह, उमेर सिह आदि मौजूद थे।