सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने डीएम को ज्ञापन भेजा
चमोली। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संगठन थराली ने प्रति माह सम्मानजनक मानदेय दिए जाने की मांग को लेकर एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है। गुरुवार को थराली के रामलीला मैदान में संगठन के तहसील अध्यक्ष धनराज सिंह रावत की अध्यक्षता में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि लगभग सभी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं से आनलाईन खाद्यान्नों का वितरण करवाया जा रहा हैं। जिसमें नेटवर्क, बिजली आपूर्ति सहित तमाम अन्य समस्याओं से विक्रेताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। जिसे दूर किया जाना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21के दौरान विक्रेताओं के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान्नों एवं दालों की ढुलाई सहित अन्यों का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। बैठक में दुकानों का किराया एवं बिजली के बिलों का भुगतान कम से कम प्रति माह 3 हजार रुपए दिए जाने के साथ ही विक्रेताओं को खाद्यान्नों के उठान एवं वितरण में कमीशन दिए जाने के बजाय उन्हें मासिक रूप से सम्मानजनक मानदेय देने की मांग की। बाद मे एक शिष्टमंडल ने उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार से भेंट कर उन्हें जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। बैठक में संघ के सचिव यमुना दत्त उनियाल, कोषाध्यक्ष विद्या दत्त जोशी, दिनेश जोशी, कुंदन सिंह, अब्बल सिंह गुसाईं, खुशाल सिंह रावत, मोहन सिंह, गब्बर सिंह, रणजीत सिंह, भगवत सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।