सस्ता गल्ला विक्रेता आज डीएसओ से करेंगे वार्ता
अल्मोड़ा। जिलेभर में सस्ता गल्ला विक्रेताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। गुरुवार को पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में लंबित बिलों के भुगतान समेत अन्य मांगों के निराकरण को जिला पूर्ति अधिकारी से शुक्रवार को वार्ता का निर्णय लिया गया। तय किया गया कि वार्ता के बाद आंदोलन की आगामी रणनीति तय की जाएगी। नंदादेवी मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में समिति के जिलाध्यक्ष संजय साह रिक्खू ने कहा कि मांगों के निराकरण को सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल को 11 दिन पूरे हो गये हैं। लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर शासन-प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार यानि आज मांगों के निराकरण को समिति से जुड़े पदाधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे। यहां बैठक में दिनेश गोयल, विपिन चंद्र तिवारी, नारायण सिंह, बिशन सिंह, आनंद सिंह, राजेंद्र सिंह लटवाल, नवीन चंद्र सुयाल, भूपेंद्र मेहता, पंकज कपिल, हरीश सिंह, लीला साह, संदीप नंदा, देवेंद्र सिंह चौहान, अभय साह, दीपक साह, दिनेश चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।