सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने की मानदेय देने की मांग
पिथौरागढ़। केरल,तमिलनाडु व अन्य राज्यों की भांति सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने प्रतिमाह वेतन देने की मांग उठाई है। सस्ता गल्ला संगठन ने प्रदेश में लंबित पडे बिलों के भुगतान व मानदेय की मांग पर कार्रवाई न होने पर अनिश्चितकालीन हडताल की चेतावनी दी है। मूनाकोट ब्लाक सभागार में सोरघाटी सरकारी सस्ता गल्ला संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक हुई। अध्यक्ष पाण्डेय ने कहा कि केरल व तमिलनाडु की भांति मानदेय देने की मांग सस्ता गल्ला विक्रेताओं की ओर से लंबे समय से उठाई जा रही है। अब तक विक्रेताओं की ओर से मंत्रियों व शासन के आला अधिकारियों को कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं। अब तक कोई सुध नहीं लिए जाने से सस्ता गल्ला विक्रेताओं में रोष बढ़ता जा रहा है। महासचिव कैलाश चंद्र जोशी ने कहा कि लंबित बिलों के भुगतान व मानदेय को लेकर कई बार पत्र भेज चुके हैं पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही। सस्ता गल्ला विक्रेताओं को एकजुट होकर अन्य राज्यों की भांति मानदेय की मांग को लेकर आर पार की लडाई लडनी पडेगी। उन्होंने मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई की मांग न होने पर अनिश्चितकालीन हडताल की चेतावनी दी। इस दौरान लक्ष्मण गिरी,राजेंद्र सिंह सौन,मनोज,रवि पंत,कल्याण चंद,उमेश भट्ट,मनोज थरकोटी,सुरेंद्र सिंह,दीपक सिंह,बहादुर चंद,कैलाश चंद्र जोशी,ललित महर,भागीरथी बिष्ट,विजय कापडी,मनोज मौजूद रहे।