लंबित भुगतान को लेकर सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। दो वर्षों से बिलों का भुगतान न होने पर सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने शासन व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कमीशन को चालान में लगाने से पहले खाते में न डालने पर राशन वितरण कार्य बंद करने की चेतावनी दी है। सोमवार को देव सिंह मैदान में एकत्र होकर सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने प्रदेश सरकार व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। अल इंडिया फेयर प्राइस शप डीलर फैडरेशन के जिलाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने कहा कि नए नियमों को लागू कर सस्ता गल्ला विक्रेताओं को परेशान किया जा रहा है। पिछले दो सालों से बिलों का भुगतान नहीं किया है। 779 दुकानदारों का लाखों का भुगतान अटका पड़ा है। ढुलान भाडे के लिए जिला पूर्ति कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। उन्होंने 2020 से 2022 तक के बिलों का भुगतान न होने व कमीशन को चालान लगाने से पहले खातों में न भेजने पर पूरे जनपद में राशन वितरण ठप करने की चेतावनी दी है। यहां महासचिव कैलाश चंद्र जोशी, कोषाध्यक्ष ललित महर, कमल टम्टा, राधिका देवी, सुनीता बिष्ट, लक्ष्मण गिरी, प्रवीण सिंह चुफाल, प्रह्लाद सिंह बोरा, खुशाल सिंह नेगी, जगत सिंह धामी रहे।