लटरी के नाम पर महिला से ठगे आठ लाख रुपये

Spread the love

नई टिहरी। देवप्रयाग में लटरी के नाम पर महिला से आठ लाख से अधिक की ठगी करने का मामला सामने आया है। मामले में थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। देवप्रयाग थाना क्षेत्र के पट्टी हिंडोलाखाल के महड़ गांव में एक महिला को व्हाट्सअप कल के जरिये लटरी खुलने का झांसा देकर ठग लिया गया। एसएचओ देवराज शर्मा ने बताया कि महड़ गांव में बकरी पालकर गुजारा करने वाली लक्ष्मी देवी को साल के पहले दिन 1 जनवरी को व्हाट्सअप से कोई अज्ञात कल आया। जिसमें महिला की 25 लाख की लटरी खुलने की बात कही गयी। लटरी की रकम को पाने के लिए महिला से 12 हजार दौ सौ का फाइल चार्ज भरने को कहा गया। महिला द्वारा 7 जनवरी को यह रकम भरते ही ठगों ने 15 फरवरी तक उससे किसी न किसी बहाने रकम वसूली जाती रही। ठगों के झांसे में आई महिला ने अपने सभी गहने बेच डाले साथ ही रिश्तेदारों से भी काफी कर्ज ले लिया।
महिला के पति जगदीश सिंह को इस मामले की जब तक भनक लगी तब तक महिला 8 लाख 13 हजार लटरी के नाम पर गवां चुकी थी। लटरी के नाम पर ठगी की शिकार हुई महिला व उसके पति ने थाना देवप्रयाग में इस बाबत रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस मामले में एसएसआई अनिरुद्घ मैठाणी को जांच अधिकारी बनाया गया है। इस मामले का खुलासा होने के बाद महिला के साथ ही उसको कर्ज देने वाले भी सकते में हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *