रुद्रपुर()। साइबर ठगों ने किशनपुर निवासी एक व्यक्ति को ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर नौ लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। संजीव कुमार मिश्र पुत्र जय सुंदर मिश्र निवासी निकट सेंट पीटर्स स्कूल किशनपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 23 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर कुछ व्यक्तियों के समूहों ने उनसे संपर्क किया। आरोपियों ने उन्हें ऑनलाइन निवेश कर आय प्राप्ति का प्रलोभन दिया। उनके कहने पर उन्होंने शुरुआत में छोटी राशि का निवेश किया। इसके बाद आरोपियों ने अधिक लाभ का लालच देकर उनसे बड़ी रकम निवेश करने को कहा। इस पर उन्होंने अलग-अलग तिथियों में यूपीआई और बैंक खातों के माध्यम से कुल 09 लाख 2298 रुपये भेज दिए। धनराशि भेजने के बाद जब उन्होंने संपर्क करने की कोशिश की तो सभी आरोपी लापता हो गए। मामले में पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।