अनलाइन अस्पताल का अपाइंटमेंट का झांसा देकर ठग लिया
देहरादून। अस्पताल का अपाइंटमेंट अनलाइन लेने के झांसे में एक और व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो गया। साइबर ठगों ने व्यक्ति से यूपीआई के माध्यम से करीब 54 हजार रुपये ठग लिए। साइबर थाने की जांच के बाद र्केट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। न्यू र्केट रोड निवासी पंकज जोशी ने पुलिस को बताया कि वह नंदा अस्पताल में डक्टर का अपाइंटमेंट लेना चाहते थे। इसके लिए उनके पास कोई फोन नंबर नहीं था। इस पर उन्होंने नंदा अस्पताल का नंबर गूगल पर देखा तो उन्हें एक नंबर दिखाई दिया। इस नंबर पर फोन किया तो फोन करने वाले ने खुद को नंदा अस्पताल का कर्मचारी बताया। उसने बात करते हुए फोन पर एक लिंक भेज दिया। इस लिंक को भेजकर उसने डिटेल भरने के लिए कहा। उन्होंने सारी डिटेल इस लिंक को क्लिक करने पर खुले फर्म में भर दी। डिटेल भरने के बाद ही उनके खाते से 53800 रुपये कट गए। इंस्पेक्टर संपूर्णानंद गैरोला ने बताया कि साइबर ठगों ने यह ठगी रिमोट एक्सेस एप के माध्यम से की है। यह लिंक इस रिमोट एक्सेस एप का था, जिससे ठगों ने उनके मोबाइल का कंट्रोल अपने हाथों में ले लिया। जैसे ही उन्होंने बैंक आदि की डिटेल भरी तो यूपीआई के माध्यम से उनके खाते से पैसे कट गए। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।