फर्जी टैक्सी चालक बनकर यात्री से अनलाइन ठगी
हल्द्वानी। हल्द्वानी से दिल्ली तक टैक्सी बुक करने के बाद यात्री के नंबर पर एक अंजान नंबर से फोन कल पहुंची। अंजान व्यक्ति ने यात्री को बार कोड भेज रुपये ट्रांसफर करा लिए। मामला तब खुला जब असली टैक्सी चालक ने पेमेंट न मिलने की बात कही। टैक्सी चालक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मुखानी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी फेज तीन निवासी शुभम कश्यप ने बताया कि वह यूके इंडिया टूर एंड ट्रेवल्स नाम से कंपनी चलाते हैं। उनका कार्यालय स्टेडियम रोड पर है। रविवार को मल्लीताल निवासी भूपेश पांडे ने फोन कर हल्द्वानी से दिल्ली के लिए टैक्सी की बुकिंग 3800 रुपये पर तय होने की बात की। बात होने के तुरंत बाद भूपेश के पास एक अंजान नंबर से फोन पहुंचा। अंजान व्यक्ति ने ट्रेवल कंपनी का प्रतिनिधि बनकर भूपेश को एक बार कोड भेजकर रुपये ट्रांसफर करने की बात कही। शुभम के मुताबिक यात्री ने बिना उनसे बातचीत किए बार कोड पर रुपये ट्रांसफर कर दिए। ट्रेवल एजेंसी मालिक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर जालसाज को पकड़कर कार्रवाई की मांग की है।