गायत्री पीठ शांतिकुंज की फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं से धोखाधड़ी
हरिद्वार। गायत्री पीठ शांतिकुंज की फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। श्रद्धालुओं ने फर्जी वेबसाइट का पता चलने पर शांतिकुंज में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद श्रद्धालुओं के साथ हुई ठगी का मामला सामने आया। नगर कोतवाली पुलिस ने लिखित तहरीर मिलने पर बुधवार को धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शांतिकुंज निवासी और वेदमाता गायत्री ट्रस्ट शांतिकुंज के प्रतिनिधि महेंद्र कुमार शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शांतिकुंज में रचनात्मक, सृजनात्मक प्रशिक्षण शिविर साधना, शिक्षा, स्वास्थ्य, युवा जागृति, नारी सशक्तिकरण, व्यसन मुक्ति, जागरुकता के लिए निःशुल्क कार्यक्रम संपन्न कराएं जाते हैं। शांतिकुंज की वेबसाइट है। साधक देश-विदेश से यहां आते हैं, निशुल्क मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं।