विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर टनकपुर के पांच युवकों से ठगी
चम्पावत। टनकपुर निवासी पांच युवक साइबर ठगी के शिकार हुए हैं। आरोपी महिला ने युवकों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े आठ लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने आरोपी महिला पर 420 के तहत केस दर्ज किया है। सोमवार को टनकपुर कोतवाली में नायकगोठ निवासी सौरव कुमार पुत्र सोहन लाल ने पुलिस में तहरीर दी। सौरव का कहना है कि कुछ समय पहले तमिलनाडु निवासी एक महिला से फोन के माध्यम से संपर्क हुआ। उसके बाद महिला ने युवकों को ओमान में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। महिला ने इसके लिए युवकों से 8़45 लाख रुपये खाते में जमा करने को कहा। महिला पर भरोसा जताते हुए युवकों ने धनराशि महिला के खाते में जमा कर दी। कहा कि धनराशि जमा करने के बाद से महिला से संपर्क नहीं हो पा रहा है। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी महिला के खिलाफ 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।