डायमंड कंपनी में नौकरी के नाम पर 25 लाख की ठगी
हरिद्वार। विदेश में एक डायमंड कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवतियों से 25 लाख की रकम ठग ली गई। एक पीड़िता ने कोर्ट के आदेश पर थाना कनखल में दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में अंजली शर्मा पत्नी सुरेश शर्मा निवासी पहाड़ी बाजार कनखन ने बताया कि उसकी पुत्री पार्खी शर्मा बीबीए पासआउट होने के बाद कतर एयरपोर्ट में नौकरी कर रही थी। उसकी भतीजी रिया निवासी कादियां अमृतसर पंजाब ने इंटर मीडिएट की परीक्षा पास की थी, वह भी नौकरी तलाश कर रही थी। दिसंबर 2020 में उनकी मुलाकात सरबजीत सिंह निवासी डेली नीड्स वाली गली पुतलीघर अमृतसर पंजाब से हुई। जिसने आस्ट्रेलिया में रहने वाले अपने परिचित उपेंद्र सिंह मदान को डायमंड का बड़ा कारोबारी बताया। उसने भरोसा दिलाया कि उपेंद्र की मदद से उनकी बेटी एवं भतीजी की नौकरी एक डायमंड कंपनी में लग जाएगी। बकायदा उसने उपेंद्र से उनकी मोबाइल फोन पर बातचीत भी कराई। आरोप है कि सिक्योरिटी के तौर पर 14 लाख की रकम जमा कराई, जिसके बाद सूरत गुजरात में ट्रेनिंग होने का विश्वास दिलाया। यही नहीं धीरे धीरे उनसे कुल 25 लाख की रकम ले ली गई। आरोप है कि इसके बाद सूरत गुजरात में ले जाकर ट्रेनिंग के नाम पर खानापूर्ति की गई। बकायदा ई-मेल पर नियुक्ति पत्र भेजकर फिर से रकम की मांग की गई लेकिन संदेह होने पर जब कंपनी की बैलेंस सीट, रजिस्ट्रेशन की जानकारी मांगी गई तो उन्होंने देने से साफ इंकार कर दिया। रकम वापस मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी गई। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर गई है।