देहरादून(। ऑनलाइन ट्रेडिंग और निवेश में बड़े मुनाफे का झांसा देकर मुस्लिम कॉलोनी, लक्खीबाग निवासी व्यक्ति से 6.95 लाख रुपये हड़प लिए गए। शहर कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर साइबर धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में अब्दुल कादिर फारूकी ने बताया कि बीते चार अगस्त को उन्हें एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में जस सिंह नाम के एक व्यक्ति ने खुद को वॉल स्ट्रीट का ट्रेडर बताकर स्टॉक मार्केट की तकनीकें और ट्रेडिंग पैटर्न सिखाना शुरू किया। इसके बाद एक सितंबर को उसने अपना एक ट्रेडिंग पोर्टल बताते उसके जरिए प्री-मार्केट ट्रेडिंग करके अधिक मुनाफा कमाने का लालच दिया। पीड़ित ने झांसे में आकर उनके बताए पोर्टल पर एकाउंट खोल लिया। इसके बाद पीड़ित ने कई किश्तों में अपने चार बैंक खातों से धोखेबाजों के बताए गए विभिन्न बैंक खातों में कुल 6.95 लाख रुपये जमा कर दिए। फारूकी ने बताया कि चार अक्तूबर को धोखेबाजों ने उनके डीमैट खाते में जमा पैसा फ्रीज कर दिया। वह अपनी रकम वापस नहीं निकाल पाए। जब उन्होंने संपर्क करने की कोशिश की तो किसी से भी संपर्क नहीं हो पाया। पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दी। वहां से केस दर्ज करने के लिए मामले को शहर कोतवाली भेजा गया। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि फारूकी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।