शिविर में पर्यावरण मित्रों के स्वास्थ्य की जांच की

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : नगर पंचायत थलीसैंण में शुक्रवार को स्वास्थ्य आरोहरण योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्र द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पर्यावरण मित्रों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस मौके पर पर्यावरण मित्रों को स्वास्थ्य किट वितरित की गई।
नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वीरा देवी की उपस्थिति में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यावरण मित्रों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उन्हें गम्भीर व संक्रामक रोगों की जानकारी दी गई। साथ ही स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया गया। अधिशासी अधिकारी दीपक प्रताप ने बताया कि पर्यावरण मित्रों व परिवारों की नियमित जांच के लिए शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की स्वयं सेवी श्रीमती अमिता देवी ने सुरक्षित जीवन सुरक्षित दवाईयों के प्रति नशीले पदार्थों के दुष्परिणाम एवं नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 एवं साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर नगर पंचायत थलीसैंण के ब्रांड एम्बेस्डर डॉ. सतेन्द्र सेमवाल सहित नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *