निकाय चुनाव : वोटर लिस्ट में ऑनलाइन देखें अपना नाम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : निकाय चुनावों की वोटर लिस्ट में कोई भी वोटर अब अपना नाम ऑनलाइन ही देख सकते हैं। इसके लिए अब किसी निकाय, तहसील या ब्लॉक मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निकाय ने बताया कि कोई भी वोटर अब अपना नाम राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइड के लिंक पर जाकर अपना जिला और इसके बाद अपना निकाय व वार्ड पर के साथ ही अपना पोलिंग बूथ पर क्लिंक कर नाम देख सकता है।
पौड़ी के उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निकाय गिरीश गुणवंत ने बताया कि निकाय चुनावों की वोटर लिस्ट पहली दफा ऑन लाइन हुई है। इससे पहले भारत निर्वाचन आयोग की वोटर लिस्ट ही ऑन लाइन देखने की सुविधा थी। निकाय चुनाव के वोटर को भी इससे काफी सुविधा होगी और वह आसानी से अपने संबंधित निकाय क्षेत्र की वोटर लिस्ट घर बैठे ही ऑन लाइन देख सकेगा। बताया कि वर्तमान में निकाय चुनावों की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। निकाय चुनावों को लेकर वोटर लिस्ट का काम तकरीबन पूरा हो गया है। जिसमें एक जनवरी 2025 तक 18 साल पूरा होने वाले नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए है इसके अलावा जिन मतदाताओं का नाट हटना था वह भी हटा दिए गए है।