आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्थाओं को जांचा
हरिद्वार। नेशनल कमीशन फर प्रोटक्शन अफ चाइल्ड राइट्स (एनसीपीसीआर) के सदस्य ड़ आरजी आनंद ने विष्णु लोक कलोनी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान ड़ आरजी आनंद ने आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्थाओं को जांचा। मंगलवार को ड़ आरजी आनंद ने विष्णु लोक कालोनी स्थित मडल आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर बच्चों की उपस्थिति की जानकारी ली। इस पर अधिकारियों ने बताया कि केंद्र पर 19 बच्चे उपस्थित हैं। आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्था देख कर ड़ आरजी आनंद ने कहा कि यह आंगनबाड़ी केंद्र देश के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। वही ड़ आरजी आनंद ने निरीक्षण के दौरान पुलिस के अधिकारियों से पक्सो के मामलों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, पार्षद सुनील पांडेय, रमेश चंद बिंदल, सीडीपीओ संगीता गोयल, गीता शर्मा, कविता जाखड़, यशोदा शर्मा, आशा भट्ट, मधु पासवान, रश्मि, ममता, जसपाल आदि उपस्थित रहे।