स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की
नई टिहरी। हंस फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल टीम ने चंबा ब्लक के नकोट, छाती और कोठी गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर 81 लोगों के स्वास्थ की जांच कर उन्हें निशुल्क दवा दी। टीम ने लोगों को साफ सफाई रखने के प्रति जागरूक भी किया। मेडिकल यूनिट में शामिल डक्टर मनु बाला ने कहा कि स्वास्थ रहने के लिये व्यक्ति को दिनभर में कम से कम तीन लीटर पानी पीना जरुरी है साथ ही स्वच्छ और पोष्टिक भोजन करना चाहिए। फाउंडेशन के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी राहुल र्केतुरा ने बताया कि चंबा ब्लक के अंतर्गत फाउंडेशन की चार मोबाइल मेडिकल वैन चलाई जा रही है, जो ब्लक के करीब 104 गांवों के ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा देने के साथ लोगों को स्वास्थ्य प्रति जागरुक कर रही हैं। टीम में अजय चोकियाल, अरुण भंडारी, कुलवीर पुंडीर आदि शामिल थे।